Water Plant Business | पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करे 2023

Water Plant Business
Water Bottle

"जल ही जीवन है"

यह तो सभी ने सुना ही होगा और जल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है ये तो हम सभी जानते है और समझते है।

 आज हम आप लोगो को Water Plant Business पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करे के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कृपया ध्यान से हमारे इस लेख को पढ़े और अधिक से अधिक जानकारी हासिल करे।

एक मनुष्य के जीवन में जल कितना महत्व रखता है ये तो हम सभी जानते है। लकिन हम ये भी जानते है की आज कल के बढ़ते प्रदूषण और बदलते वातावरण के कारण स्वच्छ जल की कमी होती जा रही है ऐसे में लोग अपने घरो में RO लगवाने लगे है जिससे की उनको पीने के लिया अच्छा जल मिल सके। लकिन RO लगवाना भी सभी के लिए संभव नहीं है और हर जगह पर नहीं लगाया जा सकता है। लकिन जहाँ RO नहीं लग सकता पानी की जरूरत तो वहां पर भी रहती है। और जब लोग घर से बहार भी जाते है तो उन्हें स्वच्छ जल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पानी खरीदना पड़ता है। ऐसे ही अगर आपके पास भी अगर कुछ पैसे है तो आप भी आरओ प्लांट लगा कर अपना वाटर प्लांट बिज़नेस (Water Plant Business) का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

जैसा की आप भी जानते होंगे की साफ पानी का व्यापार करने के लिया आपको एक आर ओ ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की आवश्यकता होगी क्योकि सप्लाई वाला पानी साफ नहीं होता है और लोग पीना भी नहीं चाहते है कही वो बीमार ना पड़ जाये। इसलिए शहर में रहने वाले लोग आर ओ का पानी ही पीना चाहते है ऐसे में आप भी अपने शहर से Water Plant Business की शुरुवात कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। और ये भी पक्का है की इस व्यापार की डिमांड आगे आने वाले टाइम में बढ़ती ही जाएगी ।

आज के समय में काफी सारे लोग मिनरल वाटर के बिजनेस को करते हैं। Bisleri, Kingfisher, Aquafina, Kinley जैसे बड़े ब्रांड भी मिनरल वाटर का बिजनेस करते हैंअगर आप भी मिनरल वाटर के बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

पानी के बिज़नेस में स्कोप [Scope In Water Plant Business]

जैसा की हम जानते है की मानव शरीर की 70% संरचना पानी से बानी हुई है इसलिए साफ पानी की मानव शरीर को आवश्यकता है और साफ पानी ही पीना चाहिए । अगर हम साफ पानी पीते है तो हम बहुत सारी बीमारियों से बचे रहते है । ऐसे में सभी लोग स्वच्छ पानी पैर ही निर्भर है। क्योकि जल है तो कल है । ऐसे में आप भी अपना वाटर प्लांट (Water Plant Business) लगा कर पानी की सप्लाई कर सकते है। और अगर आपके पास पैसो की कमी है तो आप किसी दूसरे के वाटर प्लांट से जो की वाटर सप्लाई बड़े लेवल पर करता है उससे पानी खरीद कर भी पानी की सप्लाई कर सकते है। इस बिज़नेस में पानी के पैकिंग से लेकर सप्लाई , मार्केटिंग तक काफी स्कोप है। ऐसे में एक बात तो तय है जो भी मिनरल वाटर का बिजनेस कर रहे हैं उनका बिजनेस हमेशा ऐसे ही चलता रहेगा। इसलिए आप Water Plant Business बिना किसी रिस्क के शुरू कर सकते है।

पानी के बिज़नेस की शुरुआत [Starting a Water Business]

पानी के बिज़नेस की शुरुआत आप दो तरीके से कर सकते हो :-

  1. आर ओ ट्रीटमेंट प्लांट लगा कर
  2. वाटर बोतल डिस्ट्रीब्यूटर बन कर

आरओ ट्रीटमेंट प्लांट कैसे शुरू करें [How to start RO water plant]

#1.प्लांट के लिए स्थान का चयन (Selection of Plant Location)

अगर आप आर ओ ट्रीटमेंट प्लांट लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको शुरआत में कुछ ज्यादा पैसो की जरूरत होगी, इसके लिए आपको थोड़ी बड़ी जगह चिहिए होगी जहाँ पर आप अपना प्लांट सेटअप कर सको ,प्लांट को स्थापित करने के लिए कम टीडीएस स्तर के स्थान का चयन करना होता है.

#2.प्लांट के लिए प्रयोग होने वाली मशीने व उपकरण [Plant Machinery And Equipment’s]

प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरूरत होगी जैसे :-
  • एक बड़ा वाटर टैंक
  • फिल्टर की मशीनें जैसे सैंड फिल्टर, कार्बन फिल्टर, क्लोरीन फिल्टर, और  वाटर फिल्टर
  • वाटर प्यूरीफायर मशीन
  • फिल्टर हुए पानी को रखने के लिए जार/वाटर बॉटल्स
  • फिल्टर मशीनों में इस्तेमाल होने वाले लिक्विड
  • मोटर
  • पाइप
  • जार / बॉटल्स
  • टीडीएस माप मीटर
  • हार्डवेयर के कुछ अन्य सामान

ये सभी छोटी-छोटी मशीने आपको मार्किट से मिल जायगी इनकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख तक हो सकती है बड़े पैमाने पर Water Plant Business शुरू करने के लिए आपको बड़ी और ज्यादा लीटर वाली मशीनों की जरूरत भी पड़ सकती इसलिए आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इन मशीनों को खरीद सकते है।आप ये सभी मशीने Indiamart.com की वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते है।

#3.वाटर प्लांट के लिए लाइसेंस [Water Plant License]

प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ जरुरी लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी , इसके लिए आपको सरकार की तरफ से बिज़नेस लाइसेंस और आईएसआई संख्या प्राप्त करनी होगी।

अगर आप Water Plant Business को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते है तो ये जरुरी लाइसेंस आपको चिहिए होंगे :-

  • सबसे पहले अपने फ़र्म का रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • तत्पश्चात GST रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • उद्योग आधार में पंजीकरण करवाएं।
  • State Health Department से बिज़नेस परमिट लेना पड़ेगा।
  • फ़ूड लाइसेंस के अंतर्गत FSSAI लाइसेंस लें।
  • pollution control board से NOC लें।
  • यदि अपने देश के अलावा बाहर के देशों में भी निर्यात करना चाहते हैं तो Import Export Code भी लेना पड़ेगा।
  • साथ ही यदि जरुरत पड़ी तो ESI (Employee State Insurance) एवं EPF (Employee Provident Fund) रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ सकता है।

#4.पानी का प्लांट लगाने के लिए लागत [Water Plant Business Setup Cost]

अगर आपके पास जमीन आपकी खुदकी है तो आप ये बिज़नेस 10 लाख रूपये में शुरु कर सकते है अगर आपको जमीन खरीदनी पड़ी तो निवेश ज्यादा करना पड़ सकता है।

हम आपको सलाह देते है की अगर आपके पास अपनी जमींन नहीं है तो आप पहला इस बिज़नेस हो किराये की जमींन से ही शुरू करे जिससे आपका शुरआत में निवेश काम लगे। और जब आपको प्रॉफिट ज्यादा होने लगे लैब आप अपनी जमींन लेकर अपना सेटअप करके वहां अपना वाटर प्लांट का काम शुरू कर सकते है।

Loan :- पानी का बिजनेस (Water Plant Business) करने के लिए और RO Water Plant लगाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी किसी भी बैंक से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। कोई भी बैंक आपको RO प्लांट के प्रोजेक्ट के अप्रूवल हो जाने के बाद 10 लाख तक का लोन दे सकता है।

#5.वाटर प्लांट व्यापार में लाभ [Water Plant Business Profit]

अगर हम वाटर प्लांट बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो इसमें अच्छा खासा मुनाफा है। आप अपने वाटर प्लांट बिज़नेस से पहला दिन से ही मुनाफा कामना शुरू कर सकते है , लगभग 1 लिटिर मिनरल वाटर को तैयार करने में 4 से 5 रुपए की लगत अति है। और आप इस 1 लिटिर मिनरल वाटर को 8 से लेकर 15 रूपए तक में बेच सकते है।

अगर हम मंथली (Monthly) बेसिस पर मुनाफे की बात करे तो अगर आपका प्लांट प्रति घंटा 1000 लिटिर पानी प्यूरीफाई करता है तो लगभग आप अपनी सेल्स से प्रति महीना 40 से 50 हजार तक कमा सकते है।

#6.कैसे बढ़ाएं पानी का बिजनेस

प्यूरिफाई किया गया पानी जार में भरकर ऑफिस, घर या दुकान में सप्लाई कर सकते हैं. पानी भरने का काम तेजी से करने के लिए मशीन खरीद सकते हैं. बाजार में पानी भरने वाली मशीन आती है जो मिनटों में जार में पानी भरकर उसे पैक कर देती है. यह पूरा काम एयर टाइट होता है. आपको अधिक से अधिक जार खरीदना होगा जिसके लिए जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. अच्छा बिजनेस चलाने के लिए आपको लगभग 200 जार का ऑर्डर देना होगा और उसकी सप्लाई लेनी होगी. इसमें आपको 10-15 हजार रुपये का खर्च आएगा. पैकिंग मशीन का खर्च अलग से देना होगा.

यह भी पढ़े:- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( WORK FROM HOME FOR LADIES)

अगर आपको Water Plant Business से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Q. पानी प्लांट मशीन प्राइस ?

Ans :- 30000 रु से लेकर 5 लाख तक.

Q. वाटर प्लांट खोलने में कितना खर्चा आता है?

Ans :- खर्च लगभग 4 लाख से 10 लाख आता है

Q. कौन सा मिनरल वाटर सबसे महंगा है?

Ans :- Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani

Leave a Comment