प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | PM Fasal Bima Yojana 2023

PM Fasal Bima Yojana 2023 (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023),Online Application Form Process, Eligibility Criteria, Guideline @pmfby.gov.in

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की आधी से ज्यादा आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है । और यहाँ के किसान बहुत मेहनत से अपनी फसल को तैयार करते है। लकिन कभी कभी मौसम की मार जैसे सूखा, बाढ़ आदि की वजह से फसल नष्ट हो जाती हैं और किसानो को अपनी फशल में भरी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में बहुत से किशन कर्ज में डुब्ब जाते है और वो उससे उबेर नहीं पते है तो आत्महत्या तक कर लेता है। विकिपीडिया के अनुशार हर वर्ष लगभग 10000 किसान आत्महत्या कर लेते है। भारतीय कृषि बहुत हद तक मानसून पर निर्भर है तथा मानसून की असफलता के कारण फसल नष्ट होना किसानों द्वारा की गई आत्महत्याओं का मुख्य कारण माना जाता रहा है। इस समस्या ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है। इस बीमा योजना में किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते है जिससे की उनकी फसल ख़राब होने पर उसकी भरपाई वो बीमा से मिले पैसो से कर सके। इस स्कीम की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को की गयी। यह योजना देश के सभी राज्यों में लागू किया जाने का लक्ष्य हैं। यह योजना भारत सरकार के कृषि विभाग मंत्रालय द्वारा संचालित की गई है।

PM Fasal Bima Yojana 2023

इस योजना  के तहत केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा किसानो को उनकी फसल के लिए बीमा करवाया जायेगा, जिसमे प्रीमियम दर बहुत कम राखी गयी हैं, जिससे किसानो को पूरा लाभ मिले । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम कम होगा लेकिन नुकसान होने पर फायदा पूरा दिया जायेगा । इस योजना में लगने वाले बजट का वहन दोनों राज्य एवम केंद्र सरकार द्वारा उठाया जायेगा। इस स्कीम का लाभ हर साल देश के लाखों किसान उठा रहे हैं.

आधिकारिक वेबसाइट – https://pmfby.gov.in

फसल बीमा योजना की विशेषताएँ (PM Fasal Bima Yojana 2023 Features)

केंद्र सरकार ने किसानों को कम प्रीमियम पर फसल नुकसान होने पर फसल जोखिम बीमा प्रदान करने की शुरुआत की है। सरकार की एक उल्लेखनीय पहल के रूप में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 13 जनवरी 2016 को लागू किया गया था। किसानों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाने को कहा है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ (Benefits of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

बारिश, तापमान, पाला, नमी आदि जैसी स्थिति में किसानों को बहुत नुकसान होता है। इससे बचने के लिए किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बहुत कम पैसे देकर अपनी फसल का बीमा करवाने की सुविधा मिलती है। बीमा कवरेज के तहत अगर बीमित फसल नष्ट हो जाती है तो इसकी पूरी भरपाई जा जिम्मा बीमा कंपनी का होता है

  • इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
  • 2016 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सभी किसानों को उपलब्ध कराया गया था।
  • इस योजना में प्राकृतिक समय से होने वाले नुकसान के लिए सभी किसानों को बीमा राशि भी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना से अब तक 36 करोड़ किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
  • यह बीमा राशि किसानों को सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • बीमा लेने के लिए आपको खरीफ फसल के लिए 2% और रबी फसल के लिए 1.5% का प्रीमियम देना होगा।
  • आपको बीमा कंपनी को 5% वाणिज्यिक और बागवानी फसलों का प्रीमियम देना होगा।

फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली आपदाएँ (Fasal Bima Yojana Disaster Management)

  • यदि फसल बिजली गिरने से या प्राकृतिक रूप से लगी आग में नष्ट होती है.
  • यदि फसल आंधी, मूसलाधार बारिश, चक्रवात और तूफ़ान आदि में नष्ट होती है.
  • यदि फसल के नष्ट होने का कारण बाढ़, भू स्खलन आदि बने तो.
  • सूखा, विभिन्न तरह के फसल समबंधित रोग, कीड़े आदि लगने से फसल नष्ट होती है तो भी बीमा का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा.

योजना के तहत प्रीमियम दर

रबी की फसल : रबी की फसल पर 5 % प्रीमियम होगा, जिनमे गेंहू, चना, जों, मसूर एवम सरसों आदि आती हैं

खरीब की फसल : खरीब की फसल पर 2% प्रीमियम होगा, जिसमे धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, मुंग, गन्ना एवम मूंगफली आदि आती हैं .

बागवानी फसल : बागवानी फसल पर 5% प्रीमियम होगा, जिसमे कपास को लिया जाता हैं

तिलहन की फसल : तिलहन की फसल पर भी 5% प्रीमियम होगा. 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सरकार की भूमिका [Role of Govt. in Pradhanmantri Fasal Bima Yojana]

  • योजना के तहत जब कोई किसान प्राकृतिक आपदा के कारण अपनी फसल को खो देता हैं तब किसानो को तुरंत 25 % नुकसान दिया जायेगा और बचा हुआ नुकसान स्थिती के अवलोकन के बाद दिया जायेगा .
  • इस योजना में 8% का वहन केंद्र सरकार और 8 % का वहन राज्य सरकार द्वारा उठाया जायेगा, जबकि 2% राशि प्रीमियम के तौर पर किसान द्वारा जमा किया जायेगा .
  • यह योजना पुरे देश के किसानों को लाभान्वित करेगी, जिससे किसानो की आत्महत्या बढ़ती तादात को कम किया जा सकेगा.
  • इस बीमा योजना के लिए की जाने वाली पूरी कार्यवाही को आसान बनाया जायेगा, जिससे किसान आसानी से इसे पूरा कर राशि प्राप्त कर सके.
  • किसानो पर सबसे बड़ी समस्या प्राकृतिक आपदा हैं जिसके चलते गत कई वर्षों से किसान गर्त में जाते जा रहा हैं इसलिए इस योजना को 23 % से बढ़ाकर 50 % तक ले जाने की सोच हैं .
  • इस योजना के तहत 5 करोड़ किसानो को जोड़ा जायेगा और संकट से उभारा जायेगा .
  • इस योजना के तहत सभी किसान शामिल हो सकते हैं जिन्होंने उधार लेकर बीज बोया हैं या अपने स्वयं के धन से बीज बोया हो . दोनों परिस्थिति में किसान बीमा के लिये क्लेम कर सकता हैं .
  • केंद्र ने राज्य को अपने नियमों में संशोधन का आदेश दिया हैं जिससे किसान इस योजना से आसानी से जुड़ सके. देश के कई हिस्सों में बटाई पर खेती की जाती हैं, जिस कारण कई किसानो के पास प्रमाण नहीं होता कि उन्होंने फसल में पैसा लगाया हैं, जिसके लिये नियमो में संशोधन कर उन बटाईदार किसानो को प्रमाणपत्र मुहैया कराये जायेंगे जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सके .
  • सरकार ने तकनिकी सुविधा भी दी हैं जिससे किसानो को जल्द से जल्द राशि मिल सके .
  • तकनिकी सुविधा के कारण इसमे फ्रॉड होने की गुंजाईश भी कम होगी, जिससे धन सही हाथों में जायेगा . जरूरतमंद ही योजना का लाभ उठा पायेंगे .

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ कब मिलता है ?

फसल की बुआई के 10 दिनों के अंदर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan mantri phasal bima yojana) का फॉर्म भरना जरूरी है। फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। बीमा की रकम का लाभ तभी मिलेगा जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब हुई हो।

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है

Q. फसल बीमा के जनक कौन है?

Ans : प्रोफेसर वी. एम. दांडेकर को अक्सर “भारत में फसल बीमा के जनक” के रूप में जाना जाता है।

Q. सबसे बड़ी फसल बीमा कंपनी कौन सी है?

Ans : एग्रीकल्चर इंश्योरेंस फर्म ऑफ इंडिया लिमिटेड

Q. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू हुई

Ans : नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी।

Leave a Comment