हार्डवेयर की दुकान शुरू कैसे करें |Hardware store

हार्डवेयर की दुकान (Shop) शुरू कैसे करें, हार्डवेयर के व्यापार से पैसे कैसे कमाए,(How to Start Hardware Store or Shop Business Plan in Hindi) (List of Materials, Investment, Funding, Earnings)

हार्डवेयर की दुकान” किसी भी प्रकार की दुकान खोलने से पहले आपको उस दुकान के जरिए बेचे जाने वाले सामान के बारे में सही से जानकारी होना जरूरी हैं,इसी तरह से अगर आप हार्डवेयर की दुकान खोलते हैं, तो आपको इस दुकान के जरिए बेचे जाने वाले हर सामान के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए.और इन सामानों का इस्तेमाल किन चीजों के लिए लिए किया जाता है.

हार्डवेयर की दुकान (शॉप) शुरू कैसे करें |Hardware store
Hardware store tools

Table of Contents

हार्डवेयर की दुकान खोलने की प्रक्रिया (Process to Start Hardware Shop)

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए आपको किसी दुकान का चयन करना होगा और उस दुकान में हार्डवेयर के सामानों को रखने के लिए जगह भी बनवानी होगी. जगह बनाने के बाद आपको कई प्रकार के हार्डवेयर के सामानों को किसी थोक व्यापारी से खरीदाना होगा और अपनी दुकान में लगाना होगा 

हार्डवेयर शॉप खोलने से रिलेटेड 10 महत्वपूर्ण पॉइंट्स (10 Important Point Related to Hardware Shop):-

सही स्थान का चयन [Place For Hardware Shop]

किसी भी प्रकार का स्टोर खोलने में स्थान एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है,आपको हार्डवेयर का स्टोर ऐसे स्थान पर खोलना होगा जो कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर हो तो ज्यादा बेहतर होगा. क्योंकि ऐसा होने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान से सामान खरीद पाएंगे |और अगर आप किसी ऐसी जगह पर अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल लेते हैं, जहां पर अधिक आबादी नहीं है और ना ही हार्डवेयर का सामान ज्यादा लोगों द्वारा खरीदा जाता है, तो आपको केवल नुकसान ही होगा.

हार्डवेयर दुकान का साइज [Area Required For Hardware Shop]

 हार्डवेयर का सामानों को रखने के लिए अधिक जगह की जरूरत पड़ती है. इसलिए हार्डवेयर शॉप का साइज सामान्य शॉप से बड़ा होना जरुरी है |

हार्डवेयर स्टोर का निर्माण [Hardware Shop Construction]

एरिया और जगह का सिलेक्शन करने के बाद शॉप निर्माण करते वख्त स्पेस का खास धयान रखना चइये , हार्डवेयर के सामान को रखने के लिए अधिक जगह लगती हे इसलिए केबिन थोड़े बड़े बनाने होंगे, साथ में ही आपको, हार्डवेयर के सामानों को रखने के लिए एक स्टोर की जरूरत भी पड़ेगी, वहीं पाइप जैसे सामानो को रखने के लिए आपको खुली जगह चाहिए होगी |

हार्डवेयर स्टोर के नाम का चयन [Name selection for Shop]

आप अपनी दुकान के जरिए हार्डवेयर का सामान बेच रहे हैं तो आपको अपने इस स्टोर का नाम कुछ ऐसा रखना होगा, जिसको पढ़ते ही समझ आ जाए की आपके द्वारा इस स्टोर में हार्डवेयर का सामना बेचा जाता है. एक बार जब आप अपने स्टोर का नाम तय कर लें, तो आपको अपनी दुकान के नाम का एक बोर्ड भी बनवाना होगा और इस बोर्ड को अपनी दुकान के ऊपर लगाना होगा. इस बोर्ड पर आपकी दुकान के नाम के अलावा आपकी दुकान का पता और फोन नंबर जैसी इत्यादि चीजें भी लिखवानी होंगी |

हार्डवेयर का थोक का सामान कहाँ से ख़रीदे [Buying Hardware Products]

हार्डवेयर का सामान आप किसी बड़े थोक विक्रेता से खरीद सकते हैं या फिर किसी बड़े इनको बनाने वाले व्यापारी से खरीद सकते है,कोशिश करें कि आप ये सामान किसी एक थोक विक्रेता से खरीदने से पहले चार-पांच विक्रेता से भी मिल लें और जिस थोक विक्रेता द्वारा ये सामान कम दामों पर मिले आप उससे इन सामानों को खरीद लें |

कौशल और अनुभव [Skills and Experiences]

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं है. सिर्फ कुछ मंथ का अनुभव ही काफी है,आपको बस ये पता होना चाहिए की हार्डवेयर के सामानों को किस तरह से रखा जाता है और इन सामानों का इस्तेमाल किन कार्यों के लिए किया जाता है. वहीं अगर आपके पास इन सामानों से जुड़ा किसी भी प्रकार का अनुभव नहीं है तो आप किसी हार्डवेयर की दुकान में कार्य करके ये अनुभव हासिल कर सकते हैं |

हार्डवेयर के अंतर्गत आने वाले सामान [Material, Products and List]

(Hardware Products)

हार्डवेयर के सामानो का इस्तेमाल विभिन कार्यो में किया जाता है

  • पीवीसी पाइप,
  • नल,
  • तार (Wire)
  • कील,
  • ब्रश,
  • पेंट (Paint)
  • हथौड़ा,
  • बोतल, जार, प्लास्टिक, रबर, धागा,  रस्सी, बाल्टी, जग, पिछलग्गू, जाल, दरवाजा, लॉकर, तिरपाल (टॉरपोलिन ), बड़े साइज  की कील, कपलिंग, स्क्रू, एमसील, पानी की टंकी, थापी सभी प्रकार के नट और बोल्ट.

हार्डवेयर की दुकान खोलने का बजट और अन्य खर्चे [Minimum Budget for Hardware Shop]

हार्डवेयर की दुकान खोलने में आपको कम से कम पांच लाख रुपए का खर्चा आ सकता है. वहीं अगर आप काफी बड़ी दुकान खोलते हैं तो ये खर्चा दस लाख रुपए तक आ सकता है. साथ ही में जब आपकी हार्डवेयर की दुकान शुरू हो जाएगी तो आपको कई तरह के अन्य खर्चे भी समय समय पर उठाने पड़ेंगे जैसे कि दुकान की बिजली का खर्चा, कर्मचारियों की आय और इत्यादि. इसलिए आप इन खर्चों को भी अपने बजट में जोड़ लें |

हार्डवेयर दुकान में मुनाफा [Hardware Shop Monthly Income]

हार्डवेयर शॉप करने से काफी मुनाफा है , अलग- अलग सामानो पर कंपनी दुवारा प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है यही मार्जिन आपकी आय का जरिया है

आवश्यक परमिट और लाइसेंस बनवाये [Business Licensing Requirements]

हार्डवेयर शॉप शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी परमिट्स की अवसक्ता होगी जैसे की स्थानीय नगर पालिका से अपनी दुकान को शुरू करने से पहला लाइसेंस प्राप्त करना होगा और साथ में ही अपनी दुकान को भारतीय दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत भी करवाना होगा , आप ये बनवाने के लिए किसी वकील की भी मदद ले सकते है |

Q. हार्डवेयर में कौन कौन से सामान आते हैं?

Ans:- पानी की टंकी, बिजली का सामान, पाइप, नट, बोल्ट, पेंट, टंकी के पाइप, नल की टोटी आदि 

Q. हार्डवेयर कितना लाभदायक है?

Ans:- लाभ 1.6% और 6% के बीच

Q. नया दुकान खोलने से पहले क्या करना चाहिए?

Ans:- नई दुकान खोलने के लिए सबसे पहले ऐसे जगह का चयन करे जहा लोगो का आना जाना अधिक हो |

Leave a Comment